बीसीसीआई और आईसीसी के बीच जिस शेयरिंग मॉडल के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के पहले विवाद चल रहा था। अब उसी मॉडल के तहत बीसीसीआई को बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। इसी मॉडल के तहत आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद में भारत का हाल में खत्म हुई चैंपियंस ट्रोफी में खेलना मुश्किल लग रहा था।
लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी के रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत 40.5 करोड़ डॉलर (26.15 अरब रुपये) मिलेंगे। ICC शुरू में भारत को 29.3 करोड़ डॉलर यानी 18.92 अरब रुपये देने के लिए राजी हुआ था लेकिन लंबी बातचीत के बाद आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर भारत को मिलने वाली राशि में 10 करोड़ डॉलर का इजाफा करने को तैयार हुए। आखिर में फैसला लिया गया कि बीसीसीआई को पहले तय की गई राशि से 11.2 करोड़ डॉलर (7.23 अरब रुपये) अधिक दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा रेवेन्यू पाने देशों की लिस्ट में भारत पहले तो इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है जिसे 13.90 करोड़ डॉलर (8.98 अरब रुपये) मिलेंगे।
रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल बीसीसीआई के लिए विवाद का विषय रहा। क्योंकि दुनिया के सबसे प्रभावशाली बोर्ड ने 57 करोड़ डॉलर (36.81 अरब रुपये) की मांग की थी जो मनोहर को मंजूर नहीं था।