सलमान खान आजकल अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शाहरुख को फिल्म में एक कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया, तो उन्होंने मात्र एक फोन कॉल पर फिल्म में काम करने के लिए अपनी हामी भर दी थी।
सलमान ने मीडिया को बताया कि जब कबीर खान ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्होंने कबीर को सुझाया कि इसमें शाहरुख का भी एक छोटा सा किरदार होना चाहिए।
इसी बात के लिए जब उन्होंने शाहरुख को अप्रोच किया, तो उन्होंने सलमान की बात को बीच में काटते हुए ‘हां’ कह दिया। सलमान ने कहा कि शाहरुख ने उनकी पूरी बात भी नहीं सुनी और फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए।
भले ही पर्सनल लेवल पर सलमान और शाहरुख के रिश्तो में उतार-चढ़ाव की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हों, मगर एक बात तो साफ है कि यह दोनों प्रोफेशनल मामलो में एक-दूसरे को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटते हैं। सलमान ने भी शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक गाने में अपना स्पेशल अपीयरंस दिया था।
फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों खान के इस फिल्म में होने से ये बड़ी हिट साबित होगी और कई सारे रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब होगी।