यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है। जिसके तहत कई भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती में एग्जीक्यूटिव ब्रांच में पर्मानेंट कमीशन ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स का चयन यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम यूईएस के तहत की जाएगी। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण- एग्जीक्यूटिव ब्रांच में जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और आईटी पदों के लिए और टेक्निकल ब्रांच में इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल ब्रांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि अभी पदों की संख्या तय नहीं की गई है।
सैलरी- 56100-110700 रुपए
योग्यता- इस भर्ती के लिए अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को 60 फीसदी अंक के साथ बीटेक या बीई होना जरूरी है।इसके साथ ही अंग्रेजी में 60 फीसदी से अधिक अंक होना आवश्यक है।
जॉब लोकेशन- नियुक्ति भारत में कहीं भी की जा सकती है।
सेलेक्शन प्रोसेस- एसएसबी इंटरव्यू और व्यक्तिगत प्रदर्शन।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए www.joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।