NEET

आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET) के नतीजे घोषित किए गए हैं। इस साल पंजाब के निवासी नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर हैं।

नवदीप सिंह चंड़ीगढ़ के स्टूडेंट हैं, उन्होंने 700 में से 697 अंक प्राप्त किए हैं, मध्य प्रदेश की आर्चित गुप्ता 695 अंक प्राप्त कर दूसरे और मुलचंदानी 695 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं। हरियाणा का कनिष तायल 7वें, पंजाब की निकिता गोयल 8वें, तनिषा बंसल 10वें, हरियाणा की अदिति गोयल 22वें पाएदान पर रही हैं।

इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, इसके साथ ही 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है।

नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था। बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था। नीट परीक्षा को 103 शहरों के 1921 सेंटर्स में 10 भाषाओं में आयोजित किया गया था।

कैसे देखें NEET 2017 का रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर जाएं।
2- CBSE NEET 2017 Results पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी सब्मिट करें।
4- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें, आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।