जुड़वा

टीवी कलाकार करणवीर बोहरा के जुड़वा बच्चों की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब करण की ये नन्ही परियां जल्द ही टीवी पर भी छाने वाली हैं। जी हां, बहुत जल्द करण की जुड़वा बेटियां टेलीविजल पर डेब्यू करती नजर आने वाली हैं।

दरअसल अगले हफ्ते शो ‘नागिन 2’ खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद करणवीर बोहरा जी टीवी के नए रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट जुड़वा’ को होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं। जैसा की शो के नाम से ही साफ है कि ये जुड़वा बच्चों पर आधारित है, ऐसे में करणवीर शो के बेस्ट होस्ट होंगे क्योंकि वो खुद जुड़वा बेटियों के पापा हैं। इस शो की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि शो को रघु और राजीव प्रोड्यूस करेंगे। मजेदार बात तो ये है कि ये दोनो भी जुड़वा भाई हैं। करणवीर अपनी बेटियों के टीवी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

खैर पहली बार ऐसा रियलिटी शो जो कि जुड़वा लोगों पर आधारित है, तो इसे लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं और जब बात हो करणवीर बोहरा की बेटियों के टीवी डेब्यू की तो ये एक्साइटमेंट और डबल हो जाता है।