6 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी पूर्व दिग्गज टेनिस स्टार बोरिस बेकर को एक ब्रिटिश कोर्ट ने बुधवार को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। यह पूर्व दिग्गज टेनिस स्टार लंबे समय से एक बैंक का कर्ज चुकाने में विफल हो रहा है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया। बेकर पर आर्बटनोट लैथम एंड कंपनी नामक निजी बैंक का 2015 से कर्ज बकाया है।
49 वर्षीय बेकर जर्मनी की ओर से ही टेनिस खेलते थे और अपने दौर में टेनिस रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी भी रहे हैं।
बोरिस बेकर वकील ने कोर्ट से गुहार लगाई की उन्हें दिवालिया घोषित करने से पहले कर्ज उतारने का एक आखिरी मौका और दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया। कार्रवाई को अगले 28 दिन तक स्थगित करने की अपील को खारिज करते हुए उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया। इस रजिस्ट्रार ने बताया कि कभी उन्होंने भी बेकर को टेनिस कोर्ट पर खेलते देखा था।
बेकर के वकील की दलील पर रजिस्ट्रार क्रिस्टीन डेरेट ने कहा, ‘इस बात का कोई विश्वसनीय प्रमाण नहीं दिखता कि वह (बेकर) इस कर्ज को जल्दी ही चुका देंगे।’
वर्तमान में वह टीवी कॉमेंटेटर हैं और हाल ही में उन्होंने नोवाक जोकोविच को कोचिंग भी दी थी। बेकर के वकील जॉन ब्रिग्स ने कोर्ट में जिरह की, कि उनके क्लाइंट के पास यह कर्ज चुकाने के प्रर्याप्त प्रमाण हैं कि वह पुनर्वित्तीयन प्रबंध कर अपना कर्ज चुका सकते हैं।