फ्लिपकार्ट

एक जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है, इसी कारण सभी कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरुआत की गई है।

#OwnYourDreamPhone सेल में स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस पर छूट दी जा रही है। इस सेल में आपको आईफोन 5s, आईफोन 6, आईफोन 6S, आईफोन6S प्लस ,आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, गूगल पिक्सल और मोटो Z जैसे स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी के साथ ही एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

कितनी मिलेगी छूट-
आईफोन 7 प्लस (128GB) की असल कीमत 70000 है, मगर अभी सेल में आप इस फोन को महज 51,499 रुपए में खरीद सकते हैं। आईफोन 7 (32GB) की असल कीमत 60000 रुपए है, मगर 42,499 रुपए में खरीद सकते हैं। आईफोन 5S की असल कीमत 20000 रुपए है, मगर अभी आप इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मोटो z की असल कीमत 39,999 रुपए है, मगर आप इस फोन को 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये सेल सिर्फ 24 जून तक चलेगी।