मोदी सरकार ने भारत के अगले ग्रह सचिव का एलान कर दिया है। केंद्र ने आईएस राजीव गौबा को देश का अगला ग्रह सचिव चुना है। केंद्र सरकार ने 15 नए सचिवों की सूची भी घोषित की गई है। राजीव गौबा 1982 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं आईएएस बनने के बाद वह जामताड़ा में एसडीओ और दुमका के डीडीसी के पद पर भी रह चुके हैं। राजीव गौबा राजीव महर्षि की जगह लेंगे। बता दें कि मौजूदा ग्रह सचिव महर्षि का कार्यकाल 30 अगस्त को खत्म हो जायेगा जिसके बाद गौबा उनकी जगह लेंगे। राजीव 1 सितंबर से यह पदभार संभालेंगे
गौबा इस समय वो शहरी विकास मंत्रालय में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने बतौर अतिरिक्त सचिव नक्सलवाद के स्पेशल विंग में अपना योगदान दिया था। राजीव गौबा जम्मू कश्मीर के मुद्दे से जुड़े स्पेशल विंग में भी काम कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
राजीव को भौतिकी विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सिविस सर्विसेज एक्जाम में उन्होंने सातवां रैंक प्राप्त किया था। उनके पिता 60 के दशक में एजी ऑफिस रांची में थे। गौबा की शुरुआती पढ़ाई भी रांची से हुई है।