HPSCB

यदि आप भी काफी समय से बेरोजगार हैं और अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जुलाई में जॉब फेयर का ऐलान किया है।

दिल्ली सचिवालय में इस ऐलान से पहले एक ऑनलाइन वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है। यदि आप इस जॉब फेयर में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। दिल्ली सरकार ने इस बात का दावा किया है कि पिछले 2 जॉब फेयर के दौरान 12 हजार लोगों को प्राइवेट कंपनियों में जॉब मिली है।

एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जॉब फेयर में लोगों को लाना ही एक मुश्किल काम था। इसी कारण एक ऑनलाइन जॉब के लिए वेब पोर्टल की शुरुआत की जा रही है। वेबसाइट पर आप जॉब सीकर के ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके बाद आपकी आईडी क्रिऐट हो जाएगी, जिसके बाद आप आसानी से वैकेंसी ढूंढ सकते हैं।

11 से 15 जुलाई तक दिल्ली के विश्वास नगर और शाहदरा में जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि सरकार का कहना है कि अक्टूबर में भी बड़े स्तर पर एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा सकता है।