पाकिस्तान के हाथों भारत को करारी हार मिली और लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भारत का सपना टूट गया। मगर इसके बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। कोहली की तारीफ में क्रिकेट दिग्गजों के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस भी साथ आए हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जिस तरह विराट कोहली ने हार कबूल की और पाकिस्तान की तारीफ की, उससे उन्होंने कई लोगो के दिल जीत लिए।
कोहली ने की पाकिस्तान की तारीफ-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को एकतरफा मैच में हार का मुंह देखने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विजेता टीम पाकिस्तान की तारीफ की। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है। कोहली ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान टीम को बधाई। उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा। उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं।” कोहली ने कहा, “हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, मगर मेरे चेहरे पर हंसी है क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया।”
दिग्गजों ने किया सलाम-
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने कोहली की जमकर तारीफ की, वार्न ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान को जीत के लिए बधाई। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया और विराट कोहली ने मैच के बाद शानदार तरीके से बोला। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी कोहली की तारीफ करते हुए लिखा कि भारत पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा, वहीं कोहली के बयान ने सभी का दिल जीत लिया।
Congrats Pakistan on a wonderful victory. To @imVkohli & your team, well played through the tournament & well spoken after the game #CT17 !
— Shane Warne (@ShaneWarne) June 18, 2017
India excellent throughout tournament except today. Impressed how well @imVkohli spoke post match. Gracious in defeat.
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) June 18, 2017
पाकिस्तान समर्थक हुए कोहली के फैन…
realy Impressed how well @imVkohli spoke post match. Gracious in defeat. u r a real hero man luv frm the other side #INDvPAK #CT2017Final
— Usman (@imcheetoo) June 18, 2017
A gracious speech by @imVkohli ! cricket & diplomacy both winners today! #PakvsInd #champions!
— Sharmeen Obaid (@sharmeenochinoy) June 18, 2017
Superb sportsmanship from @imVkohli in the interview right now. ??
— Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) June 18, 2017
Credit too to @imVkohli for being gracious to PK and their fans – no greater team to play against
— fatima bhutto (@fbhutto) June 18, 2017