स्टॉफ सलेक्शन कमिशन (SSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज (19 जून) अंतिम तारीख है। आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून थी, जिसे आयोग ने बढ़ाकर 19 जून शाम 5 बजे तक कर दी थी।
आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 जून की अंतिम तारीख से पहले परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में दिक्कतों का सामने कर रहे थे।जिसके बाद आयोग ने अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया था।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जो अभ्यर्थी 19 जून को 5 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर देंगे और बैंक चालान जेनरेट कर लेंगे, वो 21 जून तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर जाकर आवेदन फीस जमा करवा सकते हैं।
SSC CGL 2017 परीक्षा के बारे में-
ये परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाएगी।
पहला चरण- पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा 01 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।
दूसरा चरण- दूसरे चरण में पहले चरण को पास करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस चरण में पहले से 1 घंटा कम समय मिलेगा। दूसरे चरण की परीक्षा 10 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण- तीसरे चरण में 21 जनवरी 2018 को विस्तृत स्तरीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।
चौथा चरण- चौथे चरण में स्किल टेस्ट होगा, ये परीक्षा फरवरी 2018 में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी इस परीक्षा की तारीखें तय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया-
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in और ssc.nic.in पर जाकर एसएससी के पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन-
1- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in और ssc.nic.in पर जाएं।
2- SSC CGL नोटिफिकेशन पर जाकर योग्यता चेक करें।
3- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
4- Combined Graduate Level Examination, 2017 लिंक पर क्लिक करें।
5- रजिस्ट्रशन पर जाकर रजिस्टर्ड करें।
6- रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा। इसे सेव कर लें।
7- जरुरी जानकारियां भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।