भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की महाजंग लंदन के ओवल मैदान पर कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है।
वैसे ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहले एक बार आमने सामने आ चुकी हैं, उस मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था। मगर इस बार जंग फाइनल खिताब जीतने की है इसलिए टीम इंडिया पाकिस्तान को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी। पाकिस्तान ने पहला लीग मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है और वह किसी भी कीमत पर ये फाइनल मैच जीतना चाहेगी।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : अजहर अली, फकर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मालिक, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह