टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ना सिर्फ अपनी कप्तानी अचंभित कर रहे हैं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से लगातार उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि पिछले एक-दो साल में उनकी बल्लेबाजी में बहुत सुधार हुआ है। गुरुवार को, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में जीतने के बाद, विराट ने कहा, “अगर पिछले एक-दो वर्षों में मेरी बल्लेबाजी में सुधर हुआ है , तो उसमें दो लोगों का बड़ा हाथ है”।
उन्होंने अपनी सफलता के लिये दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया – संजय बांगड़ और रघु
“बल्लेबाज की सफलता उन लोगों के लिए बहुत मायने नहीं रखती जो पर्दे के पीछे उनके लिए काम करते हैं। लेकिन मुझे विश्वास है कि विशेष रूप से रघु ने मुझे 140 किमी की गति पर अभ्यास करवा कर बहुत मजबूत किया है, “कोहली ने संवाददाताओं से कहा।
हम सभी जानते हैं कि संजय बांगड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं और रघु नेट पर बल्लेबाजों के लिए गेंद फेंकते हैं।
रघु कौन है?
रघु का असली नाम राघवेंद्र है। रघु भारतीय टीम के साथ एक विशेष उद्देश्य से जुड़ा हुए हैं। अभ्यास के दौरान वह थ्रो-डाउन (नेट पर बल्लेबाजों को गेंद फेंकना ) के अभ्यास के लिए जिम्मेदार हैं। रघु टीम इंडिया के अभ्यास के लिए घंटों बॉल फेंकते हैं। विराट कोहली के अलावा, उन्होंने नेट्स पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को भी अभ्यास करवाया है।
रघु, कर्नाटक के निवासी है। वो क्रिकेटर बनने का सपना लिए मुंबई आये थे। लेकिन वहां क्लबों की तरफ से उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। वह घर लौट आये । वहां उन्होंने एक संस्थान में खुद को जोड़ा। बाद में, वह रणजी टीम के थ्रो डाउन सहायक बन गए। उनकी किस्मत वहां से बदल गई और 2008 में एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में नौकरी मिली। इसके बाद वे टीम इंडिया में शामिल हो गए।