मिथक

गर्भधारण रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है। ऐसे में गर्भनिरोध के इस तरीके के बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए। कई बार कंडोम के गलत इस्तेमाल से भी गर्भधारण हो जाता है, एलर्जी या कुछ और नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए पुरुष और महिलाओं को कन्डोम के बारे में ये बेसिक बातें मालूम होनी चाहिए।

1.) कंडोम का पैकेट खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। एक्सपायर हो चुके कंडोम का इस्तेमाल बिलकुल न करें।

2.) इस बात का जरूर ध्यान रखें की संभोग के समय नया कंडोम ही इस्तेमाल करें।

3.) इसके अलावा कंडोम का इस्तेमाल करते वक़्त शुरुआती टिप पर थोड़ी जगह छोड़ना न भूलें।

4.) किसी अच्छी कंपनी का ही कंडोम खरीदें।

5.) जितना हो सके साधारण और बगैर फ्लेवर के कंडोम का ही इस्तेमाल करें। डॉटेड कंडोम उपयोग कर सकते हैं।

6.) कंडोम को फुला कर या खींच कर उसकी जांच न करें क्योंकि इसे निर्माण के समय ही जांचा जा चुका होता है।

7.) साथ ही ये बात भी ध्यान रखें की कंडोम सीधा या उल्टा भी खुल सकता है। इसे सीधी तरफ ही खोलें।

8.) इंटरकोर्स से पहले ही इसे इस्तेमाल करें। बीच में ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है।

9.) कंडोम पर किसी भी तरह का लूब्रिकेंट इस्तेमाल न करें।

10.) डिस्चार्ज के बाद कंडोम को बेस से पकड़ कर सावधानी से अलग करें। सावधानी न बरतने से सीमन के फैलने का भी खतरा हो सकता है।