preity-zinta

एक ट्विटर चैट के दौरान जब एक फैन ने प्रीति से पूछा कि वो किस नावेल का किरदार निभाना चाहती हैं तो प्रीति ने जवाब दिया कि फिलहाल मेरी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ जल्द आने वाली है इसके अलावा मैं एक वुमन सेफ्टी प्रोजेक्ट और अपनी मेकअप लाइन के लिए भी काम कर रही हैं इसलिए अभी वो बहुत बिज़ी हैं।

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भैयाजी सुपरस्टार’ में सनी देओल और अमीषा पटेल भी हैं। प्रीति कहती हैं कि उन्हों इस फिल्म में अब तक का सबसे क्रेजी करैक्टर प्ले किया है।
” आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में जल्द ही ‘ भैयाजी सुपररहित’ आ रही है। इस फिल्म को ज़रूर देखिये। इस फिल्म में मैंने अब तक का सबसे क्रेजी करैक्टर प्ले किया है। इस फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। ” प्रीति ने एक फैन को जवाब देते हुए कहा।

एक और फैन ने जब पूछा कि क्या आप ‘वीर-जारा’ के सीक्वेल में काम करेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि वो ‘वीर-ज़ारा 22’ में भी काम करेंगी। वीर-ज़ारा में प्रीति के अलावा शाहरुख़ खान व् रानी मुखर्जी भी अहम किरदार में थे। ये फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी।

प्रीति ज़िंटा आखिरी बार सैफ अली खान स्टारर ‘हैप्पी एंडिंग’ में नज़र आयीं थीं।