कानपुर, उत्तरप्रदेश के कानपुर में बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को सुहागरात पर पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने का प्रयास कर रही है।
मामला कन्नौज जिले के ठठिया इलाके का है। सूत्रों के मुताबिक 13 मई को युवक की ठठिया के सुखी कुढ़ना गांव निवासी युवती से बाकायदा हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई थी। 15 मई को सुहागरात के वक़्त युवक को पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है।
युवक के तो पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। युवक ने किसी तरह अपनी भाभी को ये बात बताई। युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों को बुला भेजा। युवती के पिता कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ बातचीत के लिए युवक के घर आए और बातचीत में तय हुआ कि युवक की दूसरी शादी उसकी ही पत्नी की छोटी बहन से करवाई जाएगी।
इसके लिए एक महीने का समय मांगा गया। जब एक महीने बाद भी युवती के घर से शादी के लिए कोई बात नहीं हुई तो दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई।
युवक के परिजनों ने ठठिया थाने में तहरीर दी। एसएचओ ने कहा, फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास जारी है, अगर बात नहीं बनी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।