बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी उनकी अपकमिंग फिल्म मात्र का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 21 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। पोस्टर में सिर्फ रवीना का चेहरा नजर आ रहा है जिस पर कई अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग शब्द लिखे हुए हैं। इस फिल्म को नसीरुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हिट फिल्म “अ वेडनेस्डे” के प्रोड्यूसर्स ही बना रहा है। अश्तर सैयद निर्देशित इस फिल्म की कहानी माइकल पेलिको ने लिखी है। रवीना आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे वेलवेट में नजर आईं थीं।
इस लुक को खुद रवीना ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। रवीना फिल्म में अपने फर्ट लुक को जारी करते हुए फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है।
Check out the first look of #Maatr staring @TandonRaveena. Teaser will release on Thursday. Film releases on 21 April 2017. pic.twitter.com/JzdLMJVo5H
— Being Cinema? (@BeingCinema) March 21, 2017
इस फिल्म में स्लम डॉग मिलेनियर में नजर आने वाले मधुर मित्तल विलेन के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म के एक गाने को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने आवाज दी है।
41 साल की अभिनेत्री ने 1991 में बॉलीवुड कॅरियर की शरुआत की थी। रवीना ने डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्च्ो- बेटी राशा और बेटा रणबीर है। रवीना ने सिंगल मदर के तौर पर 1995 में पूजा और छाया को गोद ले रखा है।