पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी सदन में हंगामें से भरा रहा। किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर अकाली दल के विधायकों ने “काम रोको प्रस्ताव” लाने की मांग की। इस दौरान अकाली विधायकों की नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जमकर बहस भी हुई।
इसके साथ ही बहस के बाद गुस्साये अकाली विधायक पहले स्पीकर के वेल पर पहुंचे और उसके बाद अपनी सीट पर बैठे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का घेराव कर दिया। इसके साथ ही पंजाब विधानसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों में भी जबरदस्त बहस हुई।
पंजाब विधानसभा में किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोधी दलों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का कर्ज जरूर माफ करेगी।