WhatsApp

दिल्ली में मौसम ने अपने मिजाज बदले लिए हैं। गुरुवार रात से ही दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को उमस गर्मी से राहत भी मिली है। मगर आपको बता दें कि बारिश के आने से दिल्ली में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी कर रखी थी।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने के अनुमान लगाए हुए थे। इसके बाद नॉर्थ एमसीडी ने जलभराव से निपटने और मानसून की तैयारियों के मद्देनजर सिविक सेंटर में राजधानी की अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने की। मौके पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य जयप्रकाश भी मौजूद थे।

जलभराव को रोकने के लिए की चर्चा-
इस मीटिंग का उद्देश्य था कि मॉनसून की बारिश के दौरान नॉर्थ एमसीडी के साथ-साथ बाकी एजेंसियां भी बेहतर तालमेल के साथ काम करें। ताकि बारिश के दौरान दिल्ली के लोग जलभराव से परेशान न हों। बैठक में उन सभी जगहों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसका दौरा 2 दिन पहले खुद मेयर और कमिश्नर ने किया था। मेयर ने कहा कि यदि इन 25 नालों से वक्त पर सिल्ट नही निकाली गयी, तो उत्तरी दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन जाएगी। बैठक के दौरान भरे नालों और टूटी सड़को के ऊपर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि इन जगहों पर अतिरक्त पम्प सेट और सुपर सकर मशीनें लगाई जाएं।

जलभराव से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-
मानसून में दिल्ली की सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर जनता से जलभराव के दौरान अलग-अलग जगहों की तस्वीरें WhatsApp के जरिए शेयर करने को कहा गया है। इस WhatsApp नंबर पर तस्वीरें भेजकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। हेल्पलाइन नंबर के साथ साथ दिल्ली सरकार ने एक ईमेल भी जारी किया है, जिसे लोग मानसून के दौरान जलभराव की शिकायत कर सकते हैं।पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन का नंबर- 8130188222 और ईमेल आईडी- monsoondelhi2017@gmail.com