मैड्रिड: स्पेन में रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर कर भुगतान में डेढ़ करोड़ डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह आरोप स्पेन के अभियोजक ने लगाया है। रोनाल्डो पर 2011 से 2014 के बीच 1.47 करोड़ यूरो (1.3 करोड़ पाउंड, 1.6 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। बता दें कि रोनाल्डो विश्व के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
रोनाल्डो ने पहले कहा था कि उन्हें कर भुगतान मामले में जांच से किसी प्रकार की चिंता नहीं है क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पिछले साल दिसम्बर में लीक हुए दस्तावेजों में यह सामने आया था कि रोनाल्डो ने अपनी कमाई में कर भुगतान को नजरअंदाज किया था। हालांकि, पुर्तगाल के खिलाड़ी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैड्रिड स्थित अभियोजक कार्यालय ने कहा है कि उसने इस मामले में पुर्तगाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।