fake

अपने भारत देश की राजधानी दिल्ली जहां बेहतर शिक्षा और अच्छी नौकरी का सपना लेकर हजारों लाखों छात्र दूर दराज के इलाकों से यहां आते हैं। मगर आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि दिल्ली में 66 ऐसे फर्जी कॉलेज हैं, जो बिना इजाजत इंजीनियरिंग और दूसरे टेकनिकल कोर्स कराते हैं। पूरे देश में 279 फर्जी संस्थान हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 66 संसथान सिर्फ दिल्ली में है।

इन फर्जी कॉलेजों को डिग्री तो दूर सर्टिफिकेट देने तक का अधिकार नहीं है। अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले यूजीसी और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेकनिकल एजुकेशन ने पिछले महीने ही ऐसे फर्जी संस्थानों का नाम अपनी वेबसाइट पर डाला था ताकि छात्र किसी गलत कॉलेज में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को खराब ना करें।

दिल्ली के साथ ही साथ ऐसे फर्जी संस्थान यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी हैं, इनके अलावा कई ऐसे भी कॉलेज हैं, जो टेकनिकल एजुकेशन देने के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।