Ganesh ji

बुधवार का दिन-
बुधवार का दिन बुध देव को समर्पित है। इसके साथ ही यदि इस दिन भगवान गणेश की भी पूजा की जाए तो अत्‍यंत लाभ की प्राप्‍ति होती है। प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। बुधवार के दिन ये विशेष उपाय कर आप अपने जीवन में सकारात्‍मकता ला सकते हैं।

गौ सेवा-
– गाय को पूजनीय और पवित्र माना गया है। बुधवार के दिन गाय माता को हरी घास खिलानी चाहिए। माना जाता है कि गौ माता की सेवा से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

बुध ग्रह के दोष- 

– यदि कुंडली में बुध ग्रह के दोष है, तो बुधवार के दिन श्री गणेश को मोदक का भोग लगाएं।

– यदि आपकी कुंडली में बुध नीचे स्‍थान में बैठा है और इस कारण आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप किसी ज्‍योतिष से कुंडली का अध्‍ययन करवा कर छोटी अंगुली में पन्‍ना रत्‍न धारण करें।

सिंदूर-
– बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से लाभ होता है।

दान-
– मूंग, बुध ग्रह से संबंधित अनाज है। इसका दान करने से बुध ग्रह के दोष शांत होते हैं। अत: बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद एवं गरीब व्‍यक्‍ति को मूंग का दान करें।

– इसके साथ ही बुध ग्रह के कुप्रभाव को कम करने के लिए बुधवार की सुबह शौच-स्‍नानादि से पवित्र होकर गणेश जी के मंदिर जाकर दूर्वा चढ़ाने से लाभ होगा। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएंगें तो जल्‍दी ही गणेश जी की कृपा होगी।