हसमुखभाई

अमेरिका में एक भारतीय की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह वारदात अमेरिका के एटलान्टा शहर में घटित हुई है। मृतक का नाम समीर हसमुखभाई पटेल था। समीर पटेल के परिजन गुजरात के पाटन के संडेल में रहते हैं। हसमुखभाई पटेल वहां पर एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में काम करता था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, एटलान्टा शहर में स्थित एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में सोमवार की शाम दो बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए। लूट वारदात के लिए आए बदमाशों ने यहां काम करने वाले समीर हसमुखभाई पटेल की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्टोर के कैश बॉक्स लेकर भाग गए।

9 जून को भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र की गोली मार दी गई। लूटपाट के मकसद से छात्र को गोली मारी गई। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित छात्र का नाम मुबीन अहमद है। वह 26 वर्ष का है। कैलिफोर्निया के पास कास्त्रो वैली स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि मुबीन खतरे से बाहर है बता दें कि मुबीन के फेफड़ों, यकृत और गुर्दे में चोटें आईं हैं।