कल चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम पर श्रीलंका को हरा दिया। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगा है। स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है।
पाकिस्तान टीम ने सोमवार को कार्डिफ में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में श्रीलंका के खिलाफ निर्घारित अवधि में एक ओवर कम गेंदबाजी की। जिस वजह से पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनके मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। सरफराज ने जुर्माना देने की बात की स्वीकार कर ली है। अब इस मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
आईसीसी नियम संहिता की धारा 2.5.1 में खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए दंड का प्रावधान है। तय समय सीमा के अंदर ओवर पूरा नहीं करने पर खिलाड़ियों की मैच फीस में से 10 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर काटा जाता है। वहीं कप्तान से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लिया जाता है।