रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500 रुपये की नई सीरीज की करेंसी जारी करने वाली है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद देशभर में नई सीरीज की 500 और 1000 रुपये की नई करेंसी जारी की थी। बता दें कि नई करेंसी नोटबंदी के बाद जारी की गई 500 रुपये की नई नोट से इनसेट लेटर के मामले में अलग है।
नंबर पैनल में ‘E’ की जगह होगा ‘A’
नोटेबंदी के बाद नई सीरीज की करेंसी के नंबर पैनल में अंग्रेजी अक्षर ‘E’ छपा था। अब आरबीआई 500 रुपये की नई सीरीज अंग्रेजी अक्षर ‘A’ के साथ जारी करने जा रहा है।इस नोट में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर के साथ-साथ ईयर ऑफ प्रिंटिंग 2017 होगी।
RBI introduces new batch of banknotes of Rs 500 with inset letter “A”, old notes to stay valid. pic.twitter.com/f6wwTqG7LM
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
स्वच्छ भारत का लोगो
इसमें भी दूसरी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया जाएगा। सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 500 व 1000 रुपये के तत्कालीन नोटों को चलन से बाहर कर दिया।