आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने सोमवार को कहा कि वह सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ बिना किसी चिंता के खेलना चाहते हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड को अहम मुकाबले में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बांग्लादेश को गुरुवार को सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता भारत का सामना करना है। भारत रविवार को श्री लंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है।
बांग्लादेश के एक अखबार से मुर्तजा ने कहा, ‘किसी को भी यह नहीं मानना चाहिए की हम विजेता बन गए हैं। हमारे खिलाड़ी बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। मैं भी बिना किसी चिंता के साथ खुलकर खेलना चाहता हूं। अगर हम ऐसा कर पाए तो हम अच्छा करेंगे।’
इंग्लैंड ने अॉस्ट्रेलिया को हरा दिया था जिसके कारण बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। अखबार के अनुसार मुर्तजा ने अपने परिवार को वापस स्वदेश भेज दिया है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।