ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अब इंग्लैंड की जेर्सी पहननी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हार चुकें हैं। इसकी घोषणा भी उन्होंने (शेन वार्न) खुद की है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से शर्त हार गए हैं।
एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वॉर्न इस बात पर सहमत हो गए थे कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम ग्रुप मैच में अपने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से हार जाती है तो वह पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रोफी का फाइनल मैच खेलेंगे। वहीं, गागंगुली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैड ज्यादा मजबूत दावेदार है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बयां भी किया। उन्होंने यह शर्त भी किसी और से नहीं बल्कि गांगुली से लगाई थी।
.@SGanguly99 You win our bet mate. I will find an England shirt and wear it all day ! ?????????????
— Shane Warne (@ShaneWarne) June 11, 2017
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रोफी 2017 खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वो लीग चरण से ही बाहर हो गई।