हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पांच किसानों की मौत के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जाने का फैसला किया है। वह बुधवार को इलाके का दौरा करेंगे। वह यहां मृत किसानों के परिवार से मुलाकात करेंगे और ताजा हालात की समीक्षा करेंगे। वहीं, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मंगलवार को मंदसौर जाने के लिए निकले। हालांकि, उन्हें नीमच में ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पटेल सोमवार को गुजरात से सड़क के रास्ते उदयपुर पहुंचे थे। वह यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां उन्होंने कहा था कि गुजरात और राजस्थान के पाटीदार समुदाय के लोग मध्य प्रदेश के किसानों के साथ हैं। हालांकि, पटेल को मंदसौर पहुंचने से पहले ही रोके जाने का अंदाजा पहले से था। मंदसौर जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं अपना काम करूंगा और पुलिस और प्रशासन अपना काम करेंगे।’
Madhya Pradesh: Patidar quota stir leader Hardik Patel detained in Neemuch, on his way to #Mandsaur pic.twitter.com/UgaDFe69jr
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
#FLASH: MP CM Shivraj Singh Chouhan to visit Madhya Pradesh's #Mandsaur tomorrow, to meet families of the deceased farmers. pic.twitter.com/RAaR99PoSI
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
कांग्रेस नेता का एक और विडियो-
किसानों के हिंसक प्रदर्शनों के कुछ दिनों बाद एक विडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के एक नेता यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पार्टी नेता अजय सिंह के नेतृत्व में सतना जिले के किसान राज्य सरकार पर गोलियां चलाएंगे। विडियो में नजर आ रहे नेता सतना की कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा हैं। विडियो में वह कह रहे हैं, ‘इस सभा में मौजूद किसानों ने संकल्प किया है कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में वे राज्य सरकार पर गोलियां चलाएंगे। मैं राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि वे सरकार पर गोली चलाएं।’ एसपी मिथिलेश शुक्ला ने मामले की जांच का आदेश दिया और कहा कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि किसानों की मौत को लेकर शिवराज विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन मौतों को चौहान सरकार के माथे का कलंक बताते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि सूबे में हिटलरशाही चल रही है।