Rape

लखनऊ में 24 घंटे के भीतर चिनहट के बाद हसनगंज इलाके में भी एक हत्या हो गई। निराला नगर में एक सफाई कर्मचारी ने आठ वर्षीय बच्ची को गला घोंटकर मार डाला।

आठ नंबर चौराहे पर स्थित ताला लगे पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर बच्ची का खून से सना शव कार बाजार की पंचर खड़ी कार में मिला। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। कार के अंदर से एक सेंटर फ्रेश, उसके रैपर समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी एक बढ़ई की बेटी कक्षा दो की छात्र थी। बच्ची की मां के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे बेटी दूध लेने गई थी। रास्ते में आरोपित राहुल वाल्मीकि ने टॉफी के बहाने उसे अगवा कर लिया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

मां ने राहुल को पहचान लिया है। घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार दोपहर एक बजे के करीब कार बाजार का कर्मचारी धर्मेंद्र यादव ने कार की बैट्री चेक करने के लिए गेट खोला।

टॉफी के बहाने ले गया था : एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार पकड़ा गया आरोपी न्यू हैदराबाद निवासी सफाई कर्मचारी राहुल है। उसने बताया कि वह टॉफी के बहाने बच्ची को बुला ले गया था।

हत्या की बात कबूली : एसएसपी ने बताया कि राहुल ने हत्या की बात कबूली है, मगर दुष्कर्म की बात पर चुप्पी साधे हुए है। एसएसपी के अनुसार दुष्कर्म की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता।