विराट

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम सेमीफइनल में पहुँच गयी है। सेमीफइनल में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कमाई में भी किंग बन गए हैं। खबर है कि विराट कोहली ने MRF के पास साथ 100 करोड़ की डील की है। इससे पहले भी विराट ने प्यूमा के साथ 110 करोड़ का करार किया था। प्यूमा के साथ डील करने वाले वे पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं। प्यूमा के साथ विराट का करार स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल से जुड़ा है।

अंग्रेजी अखबार ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, विराट कोहली ने एमआरएफ के साथ 8 साल के लिए यह डील की है। बता दें कि MRF विराट कोहली के बल्लों का स्पॉन्सर है। आपको बता दें कि एमआरएफ इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है। जिसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का है। वर्तमान खिलाड़ियों में शिखर धवन और एबी डीविलियर्स भी MRF स्टिकर का बल्ला इस्तेमाल करते हैं।

विराट कोहली के प्रचार को मैनेज करने वाली कंपनी कॉर्नस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ बंटी सजदेह का कहना है कि हमनें MRF के साथ डील को 8 साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी देने के लिए मना कर दिया है।