नंदलाल

गोविंद नगर में सीटीआई चौराहे के पास बदमाशों ने सोमवार शाम महिला की चेन लूट ली। भाग रहे बदमाशों का जब लोगों ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग करके सबको पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। लुटेरे पिकेट प्वाइंट से होकर गुजर भागे, इसके बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं हुई।

यह वारदात नंदलाल से सीटीआई चौराहे जाने वाली सड़क पर चढ्डा स्वीट हाउस के पास हुई। दादानगर कालोनी निवासी अंजू श्रीवास्तव अपने भतीजे संचित के साथ गोविंद नगर बाजार से लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उनकी चेन लूट ली। संचित के साथ ही अन्य बाइक सवारों ने लुटेरों का पीछा किया। खुद को घिरता देख लुटेरों ने हवाई फायर कर दिए। इससे डरकर भीड़ पीछे हट गई।

लुटेरे पिकेट प्वाइंट होकर शास्त्री चौक की तरफ भाग निकले। लोग पीछा करते हुए शोर मचाते रहे, मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अंजू के अनुसार बाइक चला रहे लुटेरे ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। लुटेरों का बाइक नंबर संचित ने नोट कर लिया था।

पुलिस ने आसपास मकानों के सीसीटीवी कैमरे देखे पर लुटेरे उसमें नजर नहीं आए। सीओ गोविंद नगर आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर लुटेरों की तलाश की जाएगी।