बरसात के मौसम में अक्सर लोगों का पेट खराब हो जाता है। दरअसल, बरसात में वातावरण में नमी काफी बढ़ जाती है, जिससे बैक्टीरिया के पनपने की आशंका बहुत बढ़ जाती है।
दस्त और पेट से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां उन लोगों को होती हैं, जोकि बाहर का खाना खाते हैं, मगर इस बात की गारंटी नहीं ली जा सकती है कि जो लोग घर पर खाना खाते हैं, उनका पेट हमेशा ठीक ही रहेगा।
पेट में इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार गलत खानपान की वजह से तो कई बार सफाई से नहीं रहने की वजह ये पेट से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। इंफेक्शन हो जाने से बार-बार मोशन होना, कमजोरी होना, उल्टी होना और कभी-कभी बुखार होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
यदि आपका पेट खराब हो गया है और आप दवाई खाने से बचना चाहते हैं या फिर दवा का आप पर असर नहीं हो रहा है, तो एकबार डाक्टर के परामर्श से इन घरेलू उपायों को भी आजमाकर देंख लें।
1.) अदरक भी करेगा फायदा
पेट खराब होने पर अदरक का इस्तेमाल काफी कारगर साबित होता है। इसमें एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो पेट दर्द में राहत देता है। एक चम्मच अदरक पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
2.) ज्यादा से ज्यादा पिएं पानी
पेट खराब होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। आप फलोें का जूस और सब्जियों का रस भी पी सकते हैं। बेहतर होगा यदि पानी में लवण मिला हो। आप चाहें तो नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल या फिर नारियल पानी ले सकते हैं। गाजर का जूस भी ऐसे समय में काफी लाभदायक साबित होता है।
3.) दही भी है लाभदायक
पेट दर्द में दही का इस्तेमाल काफी लाभदायक साबित होता है। दही में मौजूद बैक्टीरिया संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिससे पेट जल्दी ठीक होता है। साथ ही ये पेट को ठंडा भी रखता है।
4.) केला खाना भी रहेगा सही
यदि आप बार-बार हो रहे मोशन से परेशान हो चुके हैं, तो केले का इस्तेमाल आपको राहत देगा। इसमें मौजूद पेक्टिन पेट को बांधने का काम करता है। इसमें मौजूद पोटैशियम की उच्च मात्रा भी शरीर के लिए लाभदायक साबित होती है।
5.) जीरा को अनदेखा नहीं कर सकते
यदि आपको लगातार दस्त हो रहे हों, तो एक चम्मच जीरा चबा लें। अमूमन सभी घरों में मिलने वाला ये मसाला दस्त में काफी लाभदायक होता है। जीरा चबाकर पानी पी लेने से दस्त बहुत जल्दी रुक जाते हैं।