इलाहाबाद के आयकर भवन में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग बुझा दी। मगर हादसे में काफी आर्थिक नुकसान होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं सामने आई है।
हादसे में संयुक्त कमिशनर का कमरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक शाट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
फाइलें, कंप्यूटर आदि पूरी तरह से जल गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।