अलीगढ़

अलीगढ़ में सोमवार दोपहर एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है।

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बस ड्राइवर लगातार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। ऐसी कोशिश में दोनों की टक्कर हो गई। जैसे ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे बस का ड्राइवर बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।