आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वार्टरफाइनल होगा क्योंकि अगर वे यह मैच हारे तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे। बता दें कि इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।
अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो भी ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा और तीन अंकों के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। साल 2015 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड ने 24 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अन्य कोई टीम इस कारनामें को नहीं कर पाई।
ऑइन मॉर्गन उसी टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे जो कार्डिफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी। इस मैच के बाद टीम के कप्तान ने इस टीम को इंग्लैंड की बेस्ट टीम बताया था। जेसन रॉय लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन एक बार फिर से उनपर शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी। गौर करने वाली बात ये है कि रॉय ने पिछले 7 वनडे में 47 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जंपा, जोश हेजलेवुड