आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक अमानतुल्ला खान और कुमार विश्वास के बीच जंग भी थमी नहीं है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों से ये लड़ाई फिर उभरकर सामने आ गई है।पोस्टरों में अमानतुल्ला खान को विधानसभा की सबसे ज्यादा कमेटियों को मेंबर और चेयरमैन बनाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी गई है। साथ ही लिखा गया है, ‘जौहरी ही करता है हीरे की पहचान।’
आज ही बतौर राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास राज्य के पार्टी नेताओं के साथ पहली बैठक कर रहे हैं। ये पोस्टर आज सुबह लगाए गए थे। मीटिंग में शरीक होने पहुंचे कुमार विश्वास ने कहा कि पोस्टरों के बारे में ‘या तो हीेरे से पूछा जाए या जौहरी से।’
बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ राजस्थान में पार्टी के मौजूदा संगठन पर भी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान के लिए दो कोर टीम भी बनाई जाएंगी और साथ ही सोशल मीडिया पर राजस्थान की वसुंधरा सरकार को घेरने के लिए भी रणनीति तय होगी।