मुंबई: भारत और मोहन बागान के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ(एआईएफएफ) ने 2016 के लिये सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया। लालपेखलुआ ने राष्ट्रीय टीम, मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन और एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में यह पुरस्कार लिया। सष्मिता मलिक को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया। अब तक 93 मैचों में 53 गोल कर चुके सुनील छेत्री को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर आई (I) लीग के विभिन्न खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में कार्यकारी समिति की बैठक में 36 वर्षीय यादव के नाम की सिफारिश की थी, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इसके अलावा देश की सर्वोच्च फुटबाल संस्था ने महाराष्ट्र की शाह को कार्यकारी समिति में दूसरी महिला सदस्य के रुप में शामिल करने का फैसला किया। यादव ने 1999 में भारत की तरफ से पदार्पण किया था। वह महिंद्रा यूनाइटेड और चर्चिल ब्रदर्स जैसे क्लबों की तरफ से भी खेलते रहे।
एआईएफएफ ने अपने नए संशोधित संविधान के अनुसार पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव को अपनी कार्यकारी समिति में शामिल किया जबकि अंजलि शाह को दूसरी महिला सदस्य के तौर पर नामित किया गया।