लंदन: श्रीलंका टीम के महान और दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जो टेस्ट और वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज रह चुकें हैं उनको गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया। मुरलीधरन दुनिया के 83वें और श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी हॉल आफ फेम में शामिल किया गया।
ऑर्थर मौरिस, जार्ज लोमैन और कारेन रोल्टन के साथ श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को चैंपियंस ट्रोफी के दौरान भारत और श्रीलंका के मैच में ब्रेक के समय यह सम्मान दिया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा ,’यह सम्मान पाना फख्र की बात है। एक क्रिकेटर के लिये यह सपना होता है कि वह यह सम्मान पाए। मैं आईसीसी को इसके लिये धन्यवाद देता हूं।’
आईसीसी के चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘मुरलीधरन की उपलब्धियों के बारे में कुछ भी कहना कम है। वह स्पिन के धुरंधर गेंदबाज रहे। जब उन्होंने दूसरा फेंकना शुरू कर दिया तो बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना लगभग नामुमकिन सा बन गया। वह महान खिलाड़ी हैं और उनकी उपलब्धियां न सिर्फ श्री लंका के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण हैं।’