लंदन:चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा। आज चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मुकाबले में श्री लंका ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दे दी।भारत के 322 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 48.4 ओवर में ही मैच को जीत लिया।
श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी । बल्लेबाजों ने तो अपना काम किया लेकिन गेंदबाजी कमजोर रही। पूरे मैच में श्रीलंका के केवल तीन विकेट गिरे, जिसमें दो विकेट रन आउट से आए जबकि एक विकेट भुनेश्वर कुमार को मिला।
श्री लंका की तरफ से दानुस्का गुनाथिलका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये।
बता दें कि मैच की पहली पारी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन ने शानदारा बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में 125 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो मलिंगा ने 10 ओवर की गेदंबाजी में 70 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि लकमल, प्रदीप, परेरा और गुणरत्ने को एक-एक विकेट मिले ।
इंडिया प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
निरोशान डिकवेल, दानुस्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडिमल, कुसल परेरा, एजेला गुणरत्ने, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप