प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक स्थानीय नेता सहित दो लोगों को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में छर्रा विधायक रविंद्रपाल सिंह और शहर की मेयर शकुंतला भारती ने जलाली थाने की पुलिस से शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती देर शाम बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल और जावेद आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के मुताबिक, अलीगढ़ के जलाली कस्बे के बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल ने चार जून को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद गांव के ही जावेद आलम ने यह फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थी।
इससे पहले मई महीने में संभल जिले के नसाखा थाना क्षेत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तस्वीर डालने के आरोपी का नाम मुनाजिर था। 2 जून को भी यूपी के बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम की फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था।