चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद डाला। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का परफार्मेंस दिया। इस पर राजकोट में रहने वाली उनकी पत्नी रिवाबा बहुत खुश हैं। मैच के बाद देर रात पत्नी रिवाबा ने भारतीय टीम को तो बधाई दी ही, पति रवींद्र जडेजा को भी अलग से बधाई दी। मैच के बाद देर रात रवींद्र ने रिवाबा को फोन किया। दोनों में खूब बातचीत हुई। इन दिनों वह पूरे दिन बैठकर मैच देखती रहती हैं।
अब खबर आई है कि जडेजा पिता बने गए हैं। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवामा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया है। खबरों के अनुसार रीवाबा ने राजकोट के स्टर्लिंग अस्पताल में देर रात बेटी को जन्म दिया है। रवींद्र जडेजा और रीवाबा की शादी पिछले वर्ष 17 अप्रैल को हुई थी।
हाल ही में कुछ समय पहले जडेजा की पत्नी रीवा की गोदभराई की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से की गई थी। रीवा ने गोदभराई की रस्म निभाते हुए अपने देवर के गालों पर कुमकुम भी लगाया था।