अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंदी भारत से करारी हार मिली थी। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो टीम का लक्ष्य सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की ही होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम में बेहतरीन बल्लेबाज, ऑलराउंडर और जबरदस्त गेंदबाज हैं जो कि टीम को काफी मजबूत बनाते हैं।

आमला के अलावा क्विंटन डी कॉक, फैफ डुप्लेसी, डीविलियर्स, मिलर, डुमिनी, मॉरिस के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास बल्लेबाजों की एक से बढ़कर एक है जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। टीम के पास कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर, मॉरिस जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक, फैफ डुप्लेसी, एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर, मॉर्ने मॉर्केल।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: फखर जमन, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इमाद वासिम, शहदाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद खान