ईरानी

ईरान की संसद पर आतंकी हमले के हमलावरों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। उनके हाथों में AK-47 राइफल भी हैं। संसद भवन के अंदर से लगातार गोलीबारी की आवाज आ रही हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:15 बजे चार बंदूकधारी ईरानी संसद के अंदर घुसकर गए और सांसदों को बंधक बना लिया है। फायरिंग में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बुधवार को ईरान में दो लगातार हमले देखने को मिले। स्थानीय मीडिया के मुताबिक चार बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। इसके अलावा तेहरान स्थित अयातुल्ला खामनेई के मकबरा में दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और तीसरे हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। इमाम का मकबरा में एक हमलावर को गिरफ्तार भी किया गया है। इन दोनों हमलों में कुल सात लोग मारे गए हैं।

तस्नीम न्यूज के अनुसार अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों की ओर से एक हमलावार को गिरफ्तार करने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया है। हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है। ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति कमेटी के प्रवक्ता हुसैन नघवी हुसैनी ने बताया कि चार में से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है, मगर अब हालात पहले के मुकाबले काबू में हैं। संसद की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, ईरान के गृहमंत्री अब्दोलरेज रहमानी फाजली ने बताया कि तेहरान प्रोविंस सिक्यूरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक आयोजित करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।