narendra-modi-yogi-adityanath
नई दिल्ली :  योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर चुने जाने से पहले काफी मंथन हुआ।. सभी की उम्मीदों के विपरीत आये इस फैसले के बाद अब ये भी खबर आ रही है कि यूपी प्रशासन के काम पर सीधे केंद्र की नजर रहेगी।
 सूत्रों के मुताबिक़ पीएम मोदी ने यूपी प्रशासन पर नजर बनाए रखने के लिए अपने एक खास अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को नियुक्त किया है। नृपेंद्र मिश्रा का काम पीएमओ और आदित्यनाथ सरकार के बीच सामंजस्य बनाना है।
नृपेंद्र मिश्रा पीएम मोदी के प्रमुख सचिव हैं। रविवार को मिश्रा और सीएम आदित्यनाथ के बीच बैठक भी हुई थी। ये भी खबर आ रही है कि यूपी प्रशासन में प्रमुख नियुक्तियां मिश्रा से चर्चा के बाद ही की जाएंगी।
आपको बता दें कि रविवार को योगी ने दो ​उप मुख्यमंत्री और 44 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की है।