नई दिल्ली: मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई हिंसा में 6 किसानों के मारे जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसके विरोध में आज एमपी बंद का आहवान किया है।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आज मंदसौर जा रहे हैं। राहुल गांधी वहां पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बुधवार को आधे दिन प्रदेश बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए इंदौर पुलिस-प्रशासन ने बंद को देखते हुए हाईवे मुख्य मार्ग और शहर में एंट्री प्वाइंट्स पर 1100 से ज्यादा जवानों को लगाया है। शहर में दूध-सब्जी लाने वालों की सुरक्षा ये जवान करेंगे।
BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?#Mandsaur #MadhyaPradesh https://t.co/j0OLcVrjsq
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 6, 2017
जबकि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मारे गए किसानों के परिवारों को 1-1 करोड़ के मुआवजे का ऐलान किया है। आप को बता दे कि मंगलवार को मंदसौर-नीमच रोड पर करीब एक हजार किसानों ने चक्काजाम कर दिया।
पुलिस और सीआरपीएफ ने हालात संभालने के लिए किसानों पर गोली चला दी. मारे जाने वाले किसानों में कन्हैयालाल पाटीदार निवासी चिलोद पिपलिया, बंटी पाटीदार निवासी टकरावद, चैनाराम पाटीदार निवासी नयाखेडा, अभिषेक पाटीदार बरखेडापंथ और सत्यनारायण पाटीदार बरखेडापंथ हैं। मंदसौर में ही घायल आरिफ नाम के शख्स को इंदौर ले जाया जा रहा था। आरिफ की रास्ते में नागदा के पास मौत हो गई।