भारतीय महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी उम्दा बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं लेकिन एक और रेकॉर्ड है जो उनके प्रशंसक भी ज्यादा याद नहीं रखना चाहेंगे।
आज से 42 साल पहले 7 जून 1975 को गावस्कर ने वर्ल्ड कप में एक बेहद धीमी पारी खेली थी। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की और आखिरी तक नॉट ऑउट रहे। इसके बावजूद 174 गेंद पर सिर्फ 36 रन बना सके।
आज से 42 साल पहले क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 7 जून 1975 को शुरू हुआ था। पहले ही मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। उस दौरान 50 ओवरों के नहीं बल्कि 60 ओवरों के मैच हुआ करते थे। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने उस दौर का सर्वाधिक 334 रन बनाए। भारतीय टीम पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से 202 रनों से मैच हार गई।
भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान में सुनील गावस्कर और एकनाथ सोलकर उतरे थे। गावसकर अपनी टेस्ट क्रिकेट की पारी की तरह ही रक्षात्मक मूड में उतरे और वैसी ही बल्लेबाजी करने लगे। आखिर तक गावसकर नॉट आउट जरूर रहे, लेकिन उन्होंने कुल 174 गेंदों का सामना किया और 36 रन जड़े।