NEET

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सीबीएसई नीट एक्जॉम भी कोर्ट के आदेश के चक्कर में फंस गया है। जिसके कारण फिलहाल 12 जून तक इसके रिजल्ट आने की कोई संभावना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE ने इसे 12 जून तक टाल दिया है।

सीबीएसई द्वारा नीट का रिजल्ट 8 जून, 2017 को जारी किया जाना था। मगर मद्रास हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्‍टे के बाद CBSE ने रिजल्ट को टालने का फैसला किया है। CBSE ने कहा है कि वह मद्रास हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगी और 12 जून तक रिजल्ट की घोषणा नहीं करेगी। 13 जून को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही सीबीएसई रिजल्ट जारी करने की तारीख तय होगी।

दरअसल यह पूरा मामला स्थानीय भाषाओं में अलग पेपर के मामले को लेकर है, जिसके लिए गुजरात हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई थी। दिनभर की सुनवाई के बाद आखिर एक बार फिर नीट का परिणाम एक सप्ताह और टल गया। गुजराती मीडियम के छात्रों ने गुजरात हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी कि उनका पेपर अंग्रेजी मीडियम के छात्रों से अलग और मुश्किल था और उनके साथ नाइन्साफी हुई है।

आपको बता दें कि NEET परीक्षा देश के मेडिकल, डेंटल, आयुष और वेटरिनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। CBSE NEET 2017 परीक्षा पर एक के बाद एक विवाद जारी है। नीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए जहां एक ओर सख्ती बरतने के नाम पर लड़कियों से अंडरगार्मेंट तक उतारवाए गए, वहीं अलग-अलग भाषाओं में एग्जाम पेपर के सवालों में भी अंतर पाए गए हैं।