मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आंदोलकारी किसानों पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई है, जबकि 6 किसान घायल हो गए हैं। किसान आंदोलन हिंसक होने के कारण प्रशासन ने पिपल्या मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में निषेधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है।
फायरिंग के विरोध में किसान संगठनों और कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश बंद का एलान किया है। राहुल गांधी और हार्दिक पटेल बुधवार को मंदसौर पहुंचेंगे। वे किसानों से मुलाकात भी करेंगे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बुधवार को आधे दिन प्रदेश बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए इंदौर पुलिस-प्रशासन ने हाईवे, मुख्य मार्ग और शहर में एंट्री प्वाइंट्स पर 1100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। ये जवान शहर में दूध-सब्जी लाने वालों की सुरक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने एलान किया है। वहीं कुछ किसान संगठनों ने बुधवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। किसान संघर्ष समिति ने दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की भी मांग की है।