उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंसानियत को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है l यहाँ शादी से पहले एक अफवाह के चलते दूल्हे ने थाने में दुल्हन के कपड़े उतरवाए दिए।
दरअसल हुआ यूँ कि किसी ने शादी के ठीक पहले यह अफवाह फैला दी थी कि दुल्हन के शरीर पर सफ़ेद दाग है जिसके बाद दूल्हा बिफर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के महुबा जिले में तीजा नाम की लड़की की शादी जय हिन्द नाम के लड़के से होने वाली थी l
इसी बीच जय हिन्द के घरवालों को कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि तीजा के शरीर पर सफ़ेद दाग है l उसके बाद लड़के वालो ने तीजा के परिवार से झूठ बोलने का आरोप लगाया l विवाद इतना बढ़ गया की लड़की के पिता उन्हें पुलिस थाने ले कर पहुंचे l
उसके बाद मामला पंचायत के सामने गया और पंचायत ने फैसला किया कि दोनों परिवार के बीच संबंध होगा l लेकिन, संबंध यह तय कर लेने के बाद होगा कि लड़की के शरीर पर सफ़ेद दाग नहीं है l लड़के वालों की तरफ से कुछ महिलाओ ने थाने में अन्दर जा कर कमरे में होने वाली दुल्हन के पूरे कपड़े उतरवाए और उन्हें तीजा के शरीर पर कोई सफेद दाग नहीं मिला l
कानपुर थाना अधिकारी का कहना है की लड़की के पिता ने शिकायत वापिस ले ली है वहीं दुल्हे के पिता ने लिखित में माफ़ी नामा दिया है l इस दौरान लड़की के परिजनों से दुल्हे जय हिन्द ने भी माफ़ी मांगी l