कॉमेडियन कपिल शर्मा लगता है सुनील ग्रोवर को शो में मिस कर रहे हैं। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर फैन्स से बात की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वे सुनील ग्रोवर को शो पर कब वापस ला रहे हैं। कपिल ने जवाब में लिखा, ‘जब भी उनका दिल करे…मैं तो उन्हें कई बार वापसी के लिए कह चुका हूं।’
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर इस शो में वापस नहीं आए हैं। हाल ही में खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो ला सकते हैं, मगर इन खबरों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हालांकि, कपिल ने अपने शो में कॉमेडी को बरकरार रखने की कोशिश की है। लेकिन फैंस ‘डॉ. मशूर गुलाटी’ और ‘रिंकू भाभी’ के अपने पसंदीदा पात्रों को याद करते हैं, जिसे सुनील ग्रोवर निभाते थे।
वैसे, कपिल के जवाब से प्रशंसक ऐसी उम्मीद रखते हैं कि सुनील वापस ‘द कपिल शर्मा शो’ में आ सकते हैं।
देखें कपिल और फैन्स के ट्वीट्स…
Kapil paaji @WhoSunilGrover Sunil paaji ko wapis kab la rhe ho?
Please @KapilSharmaK9 sir ??????— Keerthy Sam ♥ KS (@khushal_offl) June 4, 2017
Yaar tum dil k sacche ho kabhi kabhi mistakes kr jate ho tumme ego toh bilkul b nhi h
— RITESH SUKHIJA (@RiteshSukhija12) June 4, 2017
Watching old episodes of #TKSS on YouTube and laughing out my guts…you're a star ⭐️ @WhoSunilGrover ?? #MashoorGulati
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 31, 2017
ThAnk you Aakash ji? https://t.co/qijEOUw780
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) May 31, 2017